जौनपुर। बदलापुर पुलिस ने धारा 303(20), 317(2) बीएनएस से संबंधित एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय के संचालन में विशेष अभियान चलाकर थाना बदलापुर की पुलिस टीम के शनिवार को पंजीकृत मु.अ.सं. 74/25 धारा 303(20), 317(2) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त आलोक मिश्रा निवासी खजुरन थाना बदलापुर को फत्तुपुर रेलवे क्रांसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया।
Jaunpur News : बदलापुर पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق