Jaunpur News : रामपुर पुलिस ने 7 लोगों को शांति भंग में किया अरेस्ट

जौनपुर। रामपुर थाने की पुलिस ने शांति व्यवस्था के दृष्टिगत सात लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक देवानन्द के मार्गदर्शन में एसआई हीरामणि दूबे मय हमराह व एसआई संतोष कुमार सिंह मय हमराह के द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत उभय पक्षों के 7 अभियुक्तगण को अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस में हिरासत पुलिस में लेकर चालान संबंधित न्यायालय किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मनोज दूबे निवासी पट्टी दूबान, सुशील कुमार दूबे निवासी पट्टी दूबान थाना रामपुर, दिलीप पटेल निवासी औरा यादवनगर थाना रामपुर, महेन्द्र यादव निवासी औरा यादवनगर थाना रामपुर, लालजी सिंह निवासी ग्राम रायपुर थाना रामपुर, पवन प्रजापति निवासी गोरापट्टी थाना रामपुर और दिनेश चौहान निवासी गोरापट्टी थाना रामपुर शामिल हैं।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم