Jaunpur : ​नेवढ़िया पावर हाउस का लाइनमैन कार्यमुक्त

आशीष मौर्य @ नेवढ़िया, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नेवढ़िया विद्युत पावर हाउस में कार्यरत लाइनमैन अमित तिवारी ने हाल ही में नेवढ़िया उपखण्ड अधिकारी से एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। इसमें उन्होंने कार्य में असमर्थता जताते हुए अपनी सेवा से निवृत्त होने का निवेदन किया था। उनके द्वारा प्रस्तुत किये गये पत्र को उप खण्ड अधिकारी ने स्वीकार कर लिया है और अमित तिवारी को कार्य से मुक्त कर दिया है।
इस संदर्भ में उप खण्ड अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि क्षेत्र में किसी प्रकार का अवैध बिजली संबंधी कार्य होता है तो स्थानीय जनता को चाहिए कि वे उसकी शिकायत सीधे नेवढ़िया पावर हाउस में दर्ज कराएं। इस प्रकार की शिकायतों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा, ताकि क्षेत्र में अवैध कार्यों को रोका जा सके और सार्वजनिक सेवाओं का सही तरीके से संचालन हो सके।
यह निर्णय पावर हाउस के संचालन में पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है, ताकि जनता को बिजली संबंधी किसी भी प्रकार की समस्याओं से न जूझना पड़े। अब क्षेत्रवासियों को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि यदि किसी भी प्रकार की बिजली चोरी या अवैध कार्य हो तो वह उचित प्राधिकरण को सूचित करें।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post