Jaunpur : ​लापरवाही का आरोप: खाताधारक के खाते से कट रही दूसरे की लोन किस्त

डा. प्रदीप दूबे @ सुइथाकला, जौनपुर। पंजाब नेशनल बैंक की रुधौली शाखा में लिपिकीय चूक से एक ग्राहक के बचत खाते से पिछले छह माह से दूसरे व्यक्ति के ऋण की किस्तें काटी जा रही थीं। डीह अशरफबाद निवासी बृजेश शुक्ला ने खाते से गायब हुई 23 हजार रुपये से अधिक राशि की शिकायत की है। बृजेश शुक्ला ने बताया कि वे बैंक में निविदा का टेंडर भरने गए तो खाते में कम बैलेंस देखकर हैरान रह गए। जांच में पता चला कि हर माह दूसरे के लोन की किस्त कट रही थी। शाखा में शिकायत करने पर एक किस्त तो लौटाई गई लेकिन बाकी पर अधिकारी उदासीन रवैया अपनाए रहे। आखिरकार 30 दिसंबर को उन्होंने मंडल प्रमुख को ईमेल कर शिकायत दर्ज कराई। शाखा प्रबंधक अशोक कुमार ने इसे लिपिकीय त्रुटि बताते हुए कहा कि महज 8 हजार रुपये छोड़कर बाकी राशि ग्राहक के खाते में वापस कर दी गई है, वहीं पीड़ित का कहना है कि पूरी रिकवरी और दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए। बैंक प्रबंधन ने मामले की जांच शुरू करने का आश्वासन दिया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post