Jaunpur : ​पुलिस चौकी के सामने से बेखौफ गुजर रहे ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टर व ट्रक

कृष्णा सिंह @ पतरही, जौनपुर। जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी पतरही बाजार में लगातार ओवर लोड बालू लदे टैक्टर और ट्रकों के संचालन पर पर रोक नहीं लग पा रहा है। पुलिस चौकी के पास से ही ओवरलोड बालू लदे टैक्टर व ट्रक धड़ल्ले से जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन रोक नहीं पा रही है। इसके पीछे कारण चाहे जो भी हो, अब दिन के उजाले में भी ओवर लोड ट्रैक्टर गुजर रहे हैं। ये तस्वीर सोमवार की है चन्दवक की तरफ से लाल बालू लोड करके बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टर व ट्रक पतरही बाजार होकर गाजीपुर की सीमा में प्रवेश करते हैं जिनसे लाखों रुपए राजस्व का नुकसान हो रहा है। लोगों की मानें तो आए दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उसके बावजूद स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं संबंधित अन्य अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। बालू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। पुलिस चौकी के सामने से ओवर लोड बालू लदे ट्रैक्टर व ट्रक बख़ौफ गुजर रहे हैं।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم