Jaunpur : ​सफाई कर्मचारी संघ के जिला कमेटी चुनाव को लेकर हुई बैठक

विनोद कुमार @ केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र पंचायत कार्यालय के सभागार में ब्लाक सफाईकर्मीयो ने बैठक करके सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव को लेकर चर्चा की। इस मौके पर सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष पद के लिए विपिन यादव, मंत्री पद के लिए राजपति गौतम, कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रेमलाल गौतम, संप्रेक्षक पद के लिए अरुण यादव व संगठन मंत्री पद के लिए राम आसरे पाल के पक्ष में मताधिकार का प्रयोग कर विजयी बनाने पर समर्थन दिया गया। विदित हो कि जनपद में उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का जिला कमेटी चुनाव आगामी 25 जनवरी होना है जिसमें जिले भर से आए ग्रामीण सफाईकर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग करते है।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, अशोक कुमार, अजय कुमार, प्रशांत कुमार, दिलीप जोशी, ज्ञानचंद, अशोक कुमार, संतोष गौतम, राजेश कुमार, मनोज पेल्टियर, दिनेश यादव, चंद्रशेखर, दिनेश कुमार, मनीष पांडेय, प्रदीप कुमार, इंद्रसेन यादव, राजेश यादव, राजेश कुमार, गोपीनाथ, राजू, प्रमोद शर्मा, कल्लू यादव, मधुबाला मौर्य, रीना गुप्ता, आशा पाल, रोमा देवी, अमृता, पिंकी, गीता, सविता, रविदास, निर्मला देवी, प्रिया गुप्ता, शीला देवी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post