Jaunpur : ​महिला से चैन छीनने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार यह घटना बीते 28 दिसंबर की है। पीड़िता के तहरीर पर मड़ियाहूं थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 10 दिन के भीतर खुलासा किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ताज मोहम्मद पुत्र मोहम्मद उस्मान निवासी तेजगढ़ थाना बरसठी तथा शुभम सेठ और बच्चा सेट पुत्र गुलाब सेठ निवासी ईदगाह रोड पश्चिम थाना मड़ियाहूं के रूप में हुई। दोनों को सूचना पर ददरा बाईपास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीनी गई सोने की चेन के बचे 9800 तथा घटना में प्रयुक्त काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी रही।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم