राकेश शर्मा @ खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मिर्जा अनवर बेग इंटर कॉलेज उसरहटा में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के नवागत जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति का भव्य स्वागत समारोह हुआ जहां उन्हें फूल-मालाओं व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए श्री प्रजापति ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में प्रदेश स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को जिला मुख्यालय पर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही आगे की पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उन्हें हर संभव सहयोग दिया जाएगा। आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि बिना किसी भय के पूरी मेहनत और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दें तथा अपनी सफलता से जिले का नाम रोशन करें। साथ ही अच्छे नागरिक बनकर देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम से पूर्व छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया। समारोह की अध्यक्षता कॉलेज प्रबंधक मिर्जा अज़फर बेग एवं संचालन प्रवक्ता अतहर खान ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एन.पी. उपाध्याय, प्रशांत श्रीवास्तव, प्रभात पाठक, आमिर सिद्दीकी, विमलेश त्रिपाठी, सैय्यद वासपी, संचय सिंह, अबुसमा, हस्सन अहमद सहित तमाम लोग मौजूद रहे। अंत में प्रधानाचार्य नौशाद अहमद ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
إرسال تعليق