Jaunpur : ​मानवता की सेवा के लिये उत्कृष्ट कार्य कर रहा श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान: सतीश

डा. प्रदीप दूबे @ सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान शाखा समोधपुर के सौजन्य से शाखा के उपाध्यक्ष हृदय प्रसाद सिंह रानू की अध्यक्षता में बुधवार को कंबल वितरण कार्यक्रम हुआ।
मुख्य अतिथि राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सतीश सिंह ने अघोरेश्वर महाप्रभु एवं पूज्यपाद गुरुपद संभव राम के चित्र पर माल्यार्पण, पूजा अर्चना व आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के हाथों 130 जरूरतमन्दों को कंबल वितरित किया गया। वहीं उन्होंने कहा कि सर्वेश्वरी समूह संस्थान मानवता की सेवा के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। श्री सर्वेश्वरी समूह का मूल मंत्र दीन-दुखियों, असहायों, गरीबों एवं पीड़ितों की निस्वार्थ सेवा है। उन्होंने सर्वेश्वरी समूह के परोपकार के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि समाज के दबे-कुचले और शोषित-वंचित समाज के उत्थान के लिए संस्थान उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।
इसी क्रम में गांधी स्मारक विद्यालय संकुल के प्रबंधक व शाखा उपाध्यक्ष हृदय प्रसाद सिंह रानू ने कहा कि सर्वेश्वरी समूह संपूर्ण विश्व में मानवता की मिसाल पेश कर रहा है। समस्त भेदभाव से ऊपर उठकर यह संस्था मानव मात्र की सेवा कर रहा है। 19 सूत्रीय कार्यक्रम द्वारा हर मानव को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य कर रहा है। इस अवसर पर शाखा सदस्य जितेंद्र बहादुर सिंह, हरगोविंद सिंह, रविंद्र उपाध्याय, यादवेंद्र प्रताप सिंह, प्रमोद सिंह, मुरली सिंह, सूर्य प्रकाश खरवार, संतोष सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post