Jaunpur : आटो रिक्शा की टक्कर से रेलवे फाटक टूटा

विरेन्द्र यादवसरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कोठवार रेलवे फाटक में ऑटो चालक जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह टूट गया। जीआरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंचकर ऑटो को कब्जे में लेकर जांच पता में जुट गई। जानकारी के अनुसार आजमगढ़ के भादो गांव निवासी मकसूद अहमद का पुत्र मोहम्मद साजिद अपने ऑटो से मरीज लेकर जौनपुर प्राइवेट हॉस्पिटल दिखाने जा रहा था। जमुहाई की तरफ से तेज रफ्तार ऑटो रेलवे फाटक में टक्कर मार दिया जिससे फाटक टूट गया। गेटमैन ने ऑटो को रोड के बगल कराकर जीआरपीएफ को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर ऑटो और चलाक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गयी। आधा घंटा तक फाटक बंद होने से सड़क पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। वहीं आरपीएफ पुलिस में पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद जाम समाप्त कराया। इस बाबत पूदे जाने पर आरपीएफ सब इंस्पेक्टर कैलाश नाथ ने बताया कि ऑटो को सीज कर लिया गया है। चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज जेल भेजा जायेगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post