Jaunpur : भुवाल सिंह फाउण्डेशन ने प्राथमिक विद्यालय सिरौली के बच्चों को दिया नि:शुल्क पठन—पाठन सामग्री

रामनगर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के भुवाल सिंह फाउंडेशन के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय सिरौली के सैकड़ों जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क अध्ययन सामग्री का वितरण किया गया जहां बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। फाउंडेशन के वालेंटियर प्रगत तिवारी ने बताया कि लगातार प्रदेश भर में फाउंडेशन की तरफ से अनेक तरीके से नि:शुल्क सेवा कार्य किया जा रहा है जिसमें आज जनपद जौनपुर के रामनगर ब्लाक अंतर्गत सिरौली प्राइमरी स्कूल पर सैकड़ो बच्चों को अध्ययन सामग्री वितरित कर जलपान की भी व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम में फाउंडेशन की ओर से दीपा अमित सिंह, विनोद यादव, राजन तिवारी, संतोष तिवारी, अंकित तिवारी, प्रगत तिवारी, सत्य प्रकाश, अरुण, रमेश, विरेंद्र सहित प्रेमशंकर तिवारी (अध्यापक), ओम प्रकाश गौतम (प्रधानाध्यापक), ग्राम प्रधान चंदू प्रजापति सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी लोगों ने फाउंडेशन के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post