Jaunpur : युवक के ताबकतोड़ फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल

विनोद कुमार @ केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली के थानागद्दी चौकी अंतर्गत एक युवक के ताबकतोड फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि एक कार्यक्रम के दौरान झूला वाला वनस्पति फैक्ट्री के समीप एक युवक पिस्टल से ताबकतोड कई राउंड फायरिंग कर रहा है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक पिस्टल से ताबकतोड़ फायरिंग कर रहा है और पास खड़ा एक युवक बाकायदा वीडियो बना रहा है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। वायरल वीडियो को किसी ने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट कर दिया। पोस्ट होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि समाचार पत्र नहीं करता है।

वायरल वीडियो की जांच हो रही: प्रभारी निरीक्षक
लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है और किसी बड़ी अनहोनी को न्योता भी दे सकती है। वहीं इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में है वीडियो की जांच की जा रही है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post