Jaunpur : ​समारोहपूर्वक मनी समाजसेवी कामता प्रसाद जी की पुण्यतिथि

करंजाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के देवकली गांव में समाजसेवी कामता प्रसाद यादव की पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनायी गयी जहां दर्जनों जरूरतमंद लोगों को कम्बल व ऊनी वस्त्र वितरित करते हुये उन्हें ठंड से बचाव के लिए जागरूक किया गया। बता दें कि देवकली गांव में समाजसेवी कामता प्रसाद यादव की पुण्यतिथि पर ऊनी वस्त्र व कंबल वितरण समारोह में उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुये उनके सेवा कार्यों के बारे में लोगों को बताया गया। इस मौके पर कर्मकाण्डी विद्वान रमेश चन्द्र शुक्ला ने कहा कि वह हमेशा लोगों की मदद करते थे। आस—पास के क्षेत्र में छोटे-बड़े विवाद पंचायत के जरिये निपटारा करते थे। उनका निर्णय निष्पक्ष होता था और लोग उनको हमेशा सुख-दुख में याद करते रहे।
इस दौरान ठेकेदार धर्मेन्द्र यादव ने मंगदपुर, कुकुड़ीपुर, देवकली, सैदपुर गड़उर के 5 दर्जन से अधिक जरूरतमन्दों को कमबल व ऊनी वस्त्र वितरण किया। साथ ही लोगों को हरसम्भव मदद देने का भरोसा भी दिया। मौजूद लोगों ने स्व. यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दिया। लोगों ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुये उनके कार्यों की सराहना किया। इस अवसर पर महेंद्र यादव बड़े बाबू, रामधनी, वीरेंद्र यादव अध्यापक, रविशंकर यादव, संतोष कुमार, शिवम यादव, रामजतन गौतम, वीरेंद्र कश्यप, प्यारे लाल, प्रिंस यादव, प्रेम लाल, घनश्याम यादव, शोलई, मनोज कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم