तरुण चौबे @ सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के खंड विकास अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी सुजानगंज राकेश मिश्रा ने विशेष प्रगाढ़ पुनरिक्षण जनसुनवाई कार्यक्रम में आए सभी फरियादियों को सुनकर उनका एसआईआर फार्म भरने में हुई त्रुटियों में सुधार कर एसआईआर पोर्टल पर अपलोड किया। इस दौरान उन्हीं नागरिकों का फार्म अपलोड किया गया जिसका दस्तावेज पूर्ण था तथा जिनका अपूर्ण था, उन्हें दस्तावेज पूर्ण करने के लिए आवश्यक बातें बताकर समय दिया गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी राकेश मिश्रा ने बताया कि सभी लोगों को तिथिवार नोटिस जारी किया गया है तथा सभी लोग अपनी तिथि पर आकर अपना दस्तावेज एसआईआर पोर्टल पर अपलोड करना लें। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।
Jaunpur : खण्ड विकास अधिकारी ने की जनसुनवाई
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق