Jaunpur : ​सरस्वती विद्या मन्दिर में विद्यारम्भ संस्कार व बसन्तोत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मना

जौनपुर। सरस्वती विद्या मंदिर बारीनाथ विद्यालय में विद्यारम्भ संस्कार व बसन्तोत्सव का कार्यक्रम मनाया गया। माता सरस्वती जी का पूजन विद्यालय समिति के अध्यक्ष डा. क्षितिज शर्मा ने किया जिसके बाद नन्हे—मुन्ने बच्चों का विद्यारम्भ संस्कार सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अजित प्रजापति, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. अमरनाथ पाण्डेय, नारायण चौरसिया सहित अन्य विशिष्ट लोग उपस्थित रहे।विद्यारम्भ संस्कार के बाद विद्यालय के भैया—बहनों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसके बाद प्रसाद वितरण हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी आचार्य बन्धु व आचार्या बहनों व कर्मचारियों का पूरा सहयोग रहा।
साथ ही नगर के शाहगंज पडाव चौराहे पर स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिये भूमि पूजन संघ के जिला संघचालक डा. सुभाष सिंह व विद्यालय समिति के अध्यक्ष डा. क्षितिज शर्मा ने किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय शिक्षा समिति के अध्यक्ष कंचन सिंह, विद्यालय के प्रबंधक संजय श्रीवास्तव एडवोकेट, भारत विकास परिषद के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र अग्रहरि, शिव कुमार गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post