Jaunpur : ​श्रृंगार महोत्सव के प्रथम दिन हजारों भक्तों ने माता रानी के दरबार में टेका मत्था

चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव के प्रथम दिवस पर प्रातःकाल मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात माता रानी का भव्य श्रृंगार करके मन्दिर महंत विवेकानंद पंडा ने आरती पूजन किया। वैदिक मंत्रोच्चारण, हवन, पूजन, माता रानी के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। भक्तों की भारी भीड़ देर शाम तक  माता रानी के दर्शन पूजन करने के लिये लगी रही। भक्तजन कतार में खड़े होकर माता रानी का दर्शन पूजन करते नज़र आये।
इसके पहले सुबह 8 बजे स्वामी चक्रपाणि महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू महासभा का आगमन शीतला चौकियां धाम में हुआ जहां मन्दिर के महंत विवेकानंद पंडा ने गाजे—बाजे के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। दर्शन पूजन कराने के उपरान्त भेंट स्वरूप अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। वहीं मंदिर में यज्ञाचार्य आचार्य अजय मिश्रा के साथ सहयोगी वेदपाठी आचार्य ब्राह्मण के नेतृत्व में मुख्य यजमान राजू त्रिपाठी समेत सहयोगी मन्दिर ब्राह्मण परिवार द्वारा आयोजित दुर्गा सप्तशती पाठ पूजन शुरू हुआ। वैदिक मंत्रोच्चारण एवं हवन पूजन से सारा वातावरण भक्तिमय बना रहा। वहीं मंदिर के अगल—बगल स्थित सत्य नारायण मंदिर, काल भैरवनाथ मन्दिर, काली माता मंदिर में भव्य श्रृंगार किया गया। दर्शनार्थी माता रानी के दर्शन पूजन करने के पश्चात सभी मंदिरों में दर्शन करते नज़र आये।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post