सोनू गुप्ता @ रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर गांव में एक विवाहित महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने की हृदयविदारक घटना सामने आई है। विवाहिता ने अपनी ही साड़ी का फंदा बनाकर सागौन के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सेहरा गांव निवासी इंद्रजीत पटेल की पत्नी संगीता देवी घरेलू कलह और मानसिक तनाव के चलते बुधवार को अपने मायके रायपुर गांव आई थी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था जिससे संगीता देवी मानसिक रूप से काफी परेशान रहती थी। मायके आने के बाद भी उसकी स्थिति सामान्य नहीं बताई जा रही थी।गुरुवार की रात अचानक संगीता देवी घर से बिना बताए कहीं चली गई। जब देर रात तक वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिल सका। शुक्रवार की दोपहर पति इंद्रजीत पटेल रामपुर थाने पहुंचे और इंस्पेक्टर विनोद कुमार को पत्नी के लापता होने की सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के लिए तहरीर ली ही थी कि इसी दौरान ग्रामीणों से सूचना मिली कि रायपुर गांव के सिवान में एक सागौन के पेड़ से महिला का शव फांसी पर लटका हुआ है।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे जहां शव की पहचान संगीता देवी के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी रामाश्रय कुशवाहा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया। इसके बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मृतका के पति इंद्रजीत पटेल ने आत्महत्या का कारण संगीता देवी की मानसिक स्थिति ठीक न होना और घरेलू कलह बताया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। मृतका अपने पीछे 17 वर्षीय पुत्री शिवानी और दो पुत्रों को छोड़ गई है। इस घटना से गांव में गम और सन्नाटा पसरा हुआ है।
إرسال تعليق