पराऊगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पूर्व विधायक जगरनाथ चौधरी नहीं रहे जिनका राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि किया गया। केराकत विधानसभा सुरक्षित सीट से 1993 में सपा-बसपा गठबंधन में बहुजन समाजवादी पार्टी पर चुनाव जीते थे। जगरनाथ चौधरी का राजनीतिक सफर साइकिल के पंचर की दुकान से होकर विधायक तक पहुंचा था। शुक्रवार को लंबी बीमारी से दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके बड़े भाई ने बताया कि साइकिल की दुकान खोलकर राजनीति में लगातार सक्रिय रहा करते थे। साइकिल की मरम्मत करने वाले जगरनाथ जी को मौजूदा पार्टी ने टिकट दिया था और क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से चुनाव में जीत हासिल कर विधायक बनकर 16 महीने तक जनसेवा किया था। मौजूदा समय में पूर्व विधायक के रूप में क्षेत्र में लोगों के सुख-दुख में शामिल रहा करते थे। निधन की सूचना लगते ही क्षेत्र के लोगों ने उनके आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया। केराकत तहसीलदार अजीत कुमार, पेशकार अजीत कुमार एवं सीओ विवेक सिंह जलालपुर थाने से राजकुमार तिवारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने पूर्व विधायक जगरनाथ चौधरी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर राजकीय सम्मान के साथ शोक व्यक्त किया। इस अवसर पर विजय दत्त मौर्य, राजमन राम जिला पंचायत सदस्य, देवेंद्र कुमार, जितेंद्र गुप्ता, सुशील कुमार, विजय सरोज समेत क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।
Jaunpur : पूर्व विधायक जगरनाथ चौधरी नहीं रहे, राजकीय सम्मान के साथ हुई अन्त्येष्टि
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق