Jaunpur : ​करोड़ों की ठगी करने वाला शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार

जौनपुर। अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर गोल्डी गुप्ता एवं क्षेत्राधिकारी साइबर देवेश सिंह के निर्देशन व निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विश्वनाथ प्रताप सिंह व साइबर थाना के प्रभारी निरीक्षक महेश पाल सिंह व राजेश यादव व साइबर टीम के नेतृत्व में साइबर टीम व कोतवाली पुलिस टीम ने धारा 406, 419, 420, 467, 468, 471 भादंवि थाना कोतवाली से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त व प्रतिबिम्ब पोर्टल से प्राप्त संदिग्ध मोबाइल नम्बर यूजर/अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त प्रियम श्रीवास्तव पुत्र राजकुमार श्रीवास्तव निवासी कबुलपुर थाना जलालपुर उपरोक्त फर्जी तरीके से आनलाइन राजरिता फर्म बनाकर ए-4 साइज पेपर व नोट बुक डिलीवर करने का झांसा देकर आर्डर लेता था तथा उनसे अपने फर्म व घर वालों के अकाउन्ट में पैसे मंगवा लेता था। जब ग्राहक डिलीवरी के लिये सम्पर्क करते तो इनवाइस मेकर ऐप के माध्यम से अपने राजरिता फर्म का फर्जी बिल बनाता था और पिक्सआर्ट एप के माध्यम से आनलाइन डीटी डीसी कुरियर का फर्जी बिल्टी बनाकर उनके व्हाट्एप नम्बर पर भेज देता था लेकिन माल डिलीवर नही करता था। इसके बाद इसके द्वारा एक्स पोर्टर इंडिया व इंडिया मार्ट जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके आनलाइन वेबसाइट के माध्यम से ग्राहक खोजता था। ग्राहक खोजकर गेमिंग प्लेटफार्म पर पैसे मांगाकर उसे अपने खातों में जमा करा लेता था। उसके द्वारा प्रयुक्त बैक खाते के अवलोकन से इसके द्वारा वर्ष 2021 से अब तक 1 करोड से ज्यादा फर्जी ट्राजिक्शन है। अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयोग किये गये बैंक खाते व मोबाइल नम्बर को साइबर पुलिस पोर्टल पर चेक करने पर अब तक विभिन्न राज्यों से कुल 21 एनसीआरपी कम्पलेन का होना पाया गया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल, उ0नि0 राहुल रंजन चौकी प्रभारी सरायपोख्ता, क0आ0 जय प्रकाश सिंह साइबर, हे0का0 आलोक सिंह साइबर, हे0का0 अवनीश दुबे, का0 राजकुमार मौर्या, का0 संग्राम साइबर, का0 आनन्द कुमार साइबर, का0 चन्दन यादव साइबर सेल, का0 अमिलेश साइबर सेल, मु0अ0 प्रभात द्विवेदी सहित समस्त टीम साइबर रही।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم