Jaunpur : ​मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा बैठक हुई जहां उन्होंने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों एवं शाखा प्रबंधकों के साथ मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जितने भी आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं, उसमें शीघ्र ऋण वितरण की कार्यवाही कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने बैंकों में लम्बित आवेदनों के सम्बन्ध में भी जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि जो भी दस्तावेज अपूर्ण है, उन्हें आवेदक को अवगत कराते हुए पूर्ण कराये। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी बैंक एवं सभी शाखाएं सक्रिय सहभागिता निभाते हुए शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित बैंक के वरिष्ठ अधिकारी, प्रतिनिधिगण सहित अन्य उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post