Jaunpur : ​कम्बल पाकर खिले गरीब—असहाय के चेहरे

अमित जायसवाल @ चन्दवक, जौनपुर। क्षेत्रीय विकास एवं कल्याण समिति द्वारा सोमवार को चंदवक बाजार में स्थित नेकी की दीवार प्रांगण में जरूरतमन्दों को कंबल वितरित किया। इस मौके पर किसान नेता अजीत सिंह ने कहा कि मेरे द्वारा चलाए जा रहे एनजीओ में लोग खुले दिल से सहयोग देते हैं। उनके सहयोग से मेरी समिति लगातार गरीब, मजदूर व किसान की सेवा, सहयोग पूरी शिद्दत के साथ करती है। इस ठंड में जरूरतमंद लोगों को कंबल देने का अभियान चलाया गया है जिसमें सैकड़ों लोगों व डोभी के कई गांवों के गरीब लोगों को कंबल दिया जाएगा। सोमवार को अभियान का दूसरा दिन है जहां किसान नेता अजीत सिंह एवं युवा समाजसेवी श्रवण कुमार यादव (बंगा) के हाथों गरीबों में कंबल का वितरण हुआ। इस अवसर पर अरविन्द पाण्डेय, भोला सेठ, विनय सिंह, भरत गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post