चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी भू राजस्व अजय अम्बष्ट की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जहां फारियादियों ने 76 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इसमें मौके पर 16 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्र संबंधित विभाग को सौंप जल्द से जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया। वहीं महिनों से राशन कार्ड बनाने के लिए सप्लाई आफिस का चक्कर लगा रही खुटहन बाजार निवासी रेशमा पत्नी तिलथू के प्रार्थना पत्र को संज्ञान में ले उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव ने तत्काल राशनकार्ड बनावा कर पीड़ित महिला को दिलाया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव, तहसीलदार आशीष सिंह, नायब तहसीलदार पियुश सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान, अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरि, एसडीओ विद्युत धमेंद्र गुप्ता, मंडी सचिव गुलाब सिंह, चिकित्सा अधिकारी डा आरके वर्मा, कस्बा कानूनगो संजय राय समेत सर्किल के सभी थानाध्यक्ष व राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
Jaunpur : सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق