Jaunpur : ​मां चन्द्रिका देवी मन्दिर सेवा समिति ने प्रसाद एवं कम्बल बांटा

अजय विश्वकर्मा @ सिद्दीकपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के चांदी गहना में गुरुवार को मां चंद्रिका सेवा समिति की तरफ से कंबल वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव (राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय) ने असहायों, गरीबों, महिलाओं एवं पुरुषों को कंबल वितरण किया। साथ ही संदेश दिया कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में जौनपुर में महोत्सव होने वाला है जो गरीब अपने बेटियों की शादी करना चाहते हैं तो वह पंजीकरण कर लें। उनकी अनुदान राशि उनके खाते में आ जाएगी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रतिनिधि सुनील यादव, जिला पंचायत सदस्य श्याम बाबू यादव, प्रशांत सिंह मंडल अध्यक्ष करंजाकला, मां चंद्रिका सेवा समिति के संरक्षक संजय सिंह, अध्यक्ष विजय सिंह, उपाध्यक्ष अरुण सिंह, अजीत सिंह कोषाध्यक्ष, सुरजीत सिंह महामंत्री, विशाल, देवांश, विक्रम, दीपक, अभय, कौशल, राजेश, घनश्याम, ऋषि,अमित सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم