अमित जायसवाल @ चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत में निरीक्षण करने पहुंचे जिला पंचायत राज अधिकारी नवनीत सिंह सामुदायिक शौचालय व कामना सर्विस सेंटर (सहज जनसेवा केंद्र) व पंचायत भवन में लटक रहा ताला व गंदगी देखकर भड़क उठे। साथ ही अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि शौचालय सुबह शाम व जनसेवा केंद्र रोज खुलना चाहिये। इसके खुलने व बंद होने का का समय, केयर टेकर का नाम व मोबाइल नंबर दीवार लिखा होना चाहिए।इस दौरान ग्रामीणों ने शौचालय व कामन सर्विस सेंटर के बंद रहने व केयर टेकर द्वारा उचित रख—रखाव नहीं करने की शिकायत की भी किया। इस दौरान सचिव दीपक कुमार व प्रधानपति चंद्रिका यादव को कड़ी फटकार लगाते हुये उन्होंने चेतावनी भी दिया। वहीं औचक निरीक्षण के दौरान पंचायत कर्मियों में हड़कंप मचा रहा।
Jaunpur : डीपीआरओ ने किया औचक निरीक्षण, दी चेतावनी
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق