Jaunpur : शराब के नशे में डण्डे से हमला करके दोस्त की कर दी हत्या

बीके सिंह @ सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कजगाव के रेलवे क्रासिंग के पास बुधवार को वायरल विडीओ को लेकर एक व्यक्ति ने अपने दोस्त डंडे से मारकर हत्या कर दिया। घटना से हड़कम्प मच गया। जानकारी के अनुसार उक्त नगर पंचायत के कंतापुर मोहल्ला निवासी गुरु प्रसाद यादव 45 वर्ष पुत्र मेवा लाल यादव तथा माधोपट्टी निवासी ओमकार सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह ने उक्त रेलवे क्रासिंग पर स्थित एक नाश्ते के ठेले पर बैठे थे। बताया जाता है कि दोनों ने शराब पी रखा थी। अचानक आरोपी ओमकार सिंह ने ठेले के पास रखे एक डंडे से गुरु प्रसाद के ऊपर हमला कर दिया। हमले में गुरु प्रसाद का हाथ, पैर, सिर व सीने पर काफी गम्भीर चोट आयी। वह मौके पर गिर गया। इसकी सूचना गुरु प्रसाद के पुत्र को पता चली तो वह तत्काल मौके पर गया। एम्बुलेंस से पिता को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल मौके पर पहुंच गये जिन्होंने आरोपी ओमकार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। घटना को लेकर एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने कहा कि मृतक गुरु प्रसाद तथा ओमकार शराब के नशे में धुत थे। किसी बात को लेकर ओमकार ने गुरु प्रसाद पर डंडे से हमला कर दिया। जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान गुरु प्रसाद की मौत हो गयी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم