Jaunpur : ​मतदान की तैयारियां पूर्ण, अधिवक्ता समिति का चुनाव 8 को

मछलीशहर, जौनपुर। अधिवक्ता समिति के 5 पदों के लिये अधिवक्ता संघ भवन में 8 जनवरी दिन गुरुवार को मतदान होगा। मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। एल्डर्स कमेटी/चुनाव समिति के अध्यक्ष दिनेश चन्द्र सिन्हा ने बताया कि मतदान प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक सम्पन्न होगा जिसमें 331 मददाता मतदान में भाग लेंगे। अध्यक्ष, महामंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सहित 5 पदों के लिये मतदान होगा। तहसील में भारी पुलिस बल की तैनाती में मतदान और मतगणना होगी। बुधवार को मतदान के लिये बैलेट पेपर छप चुका है। बैलेट बाक्स की साफ—सफाई और बूथ भी बन चुका है। अध्यक्ष पद के लिए जितेन्द्र श्रीवास्तव एवं बाबू राम के बीच सीधी टक्कर है। वहीं महामंत्री पद पर 5 दावेदार आलोक विश्वकर्मा, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, संजय सरोज, सुभाष चंद्र मौर्य, बृजेश यादव चुनाव मैदान में हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अवनींद्र दूबे व रमेश प्रताप सिंह और कोषाध्यक्ष पद पर संदीप श्रीवास्तव व बृजेश पाल में सीधी टक्कर है। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विनय मौर्य, प्रेमचंद्र यादव और कृष्ण कुमार गौतम में त्रिकोणीय मुकाबला है। शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय है।
चुनाव समिति के अध्यक्ष दिनेश चन्द्र सिन्हा, सदस्य अशोक श्रीवास्तव, ब्रह्मदेव शुक्ला, यज्ञ नारायण सिंह, दयानाथ पटेल की निगरानी में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होगी। 8 जनवरी को मतदान के बाद दूसरे दिन 9 जनवरी को मतगणना की जाएगी। मतदेय स्थल पर बतौर पर्यवेक्षक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ और नायब तहसीलदार संतोष कुमार मौजूद रहेंगे।मतदाओं का मोबाइल प्रवेश वर्जित किया गया है। तहसील परिसर में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल बनाने में संपर्क अभियान में जुटे हैं और मतदान से पहले सभी मतदाताओं से अपने पक्ष में समर्थन मांगने में कोई कोर—कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم