चौकियां धाम, जौनपुर। तीन दिवसीय महोत्सव के बाबत मां शीतला चौकियां धाम में प्रातःकाल मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात 56 भोग प्रसाद लगाकर गुलाब, गेंदा, जाफरी, गुलदस्ता, स्टीक, कामिनी से सजाकर मन्दिर के महंत विवेकानंद पंडा ने माता रानी का भव्य श्रृंगार करके आरती पूजन किया। साथ ही जयकारों से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। भक्त यज्ञाचार्य आचार्य अजय मिश्रा सहयोगी वेदपाठी ब्राह्मणगण आचार्य के साथ मुख्य यजमान राजू त्रिपाठी मन्दिर ब्राह्मण परिवार द्वारा दुर्गा सप्तशती पाठ, हवन, पूजन विश्व कल्याण के लिए लिए किया गया। कतार में खड़े लोग माता रानी का दर्शन पूजन करते नज़र आये। इसके बाद भक्तगण काल भैरवनाथ मन्दिर एवं काली मंदिर में भी दर्शन पूजन किये। मन्दिर क्षेत्र में जगह—जगह प्रसाद वितरण किया गया। श्रृंगार महोत्सव के दौरान भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुये जहां झांकी की भी प्रस्तुति हुई। आयोजनकर्ता आशीष माली ने जनपद समेत देश—प्रदेश के गायक कलाकारों को आमंत्रित किया है। 3 दिन तक होने वाले इस महोत्सव में सभी धर्मप्रेमी आमंत्रित हैं। कार्यक्रम प्रतिदिन सायं 6 बजे से रात्रि तक चल रहा है।
Jaunpur : महोत्सव: माता रानी को चढ़ाया गया 56 भोग
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق