Jaunpur : टेढ़वा में 127 जरूरतमन्दों को दिया गया कम्बल

रामपुर, जौनपुर। जनपद की ग्रामसभा टेढ़वा में रविवार को ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम मिशन हंड्रेड के तहत संपन्न हुआ जिसमें कुल 127 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। कड़ाके की ठंड के बीच आयोजित इस सेवा कार्यक्रम से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली और लोगों ने आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सरोकार और मानव सेवा की भावना साफ तौर पर देखने को मिली। आयोजकों ने कहा कि मिशन हंड्रेड का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े जरूरतमंद व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण परेशान न हो। कंबल पाकर बुजुर्गों, महिलाओं और असहाय लोगों के चेहरे पर संतोष और खुशी झलकती दिखाई दी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार के अलावा सभाजीत गौतम, संजीव राव, मजहर अहमद, मनोज प्रजापति, भारतीय मौर्य, बिना मुस्कान, विकास भारती सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे समाज के लिये प्रेरणादायी बताया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर ऐसे सेवा कार्यों में भाग लेना चाहिए। ठंड के मौसम में कंबल वितरण जैसे कार्यक्रम जरूरतमंदों के लिए जीवन रक्षक साबित होते हैं। वहीं अन्य वक्ताओं ने भी मिशन हंड्रेड के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए इसे निरंतर जारी रखने की अपील किया। अन्त में आयोजकों ने भविष्य में भी इसी प्रकार के जनकल्याणकारी कार्य करने का संकल्प लिया। ग्रामसभा टेढ़वा में आयोजित यह कंबल वितरण कार्यक्रम सामाजिक एकजुटता और मानवता की मिसाल बनकर सामने आया।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم