(एम0 ए0 अंसारी)
जौनपुर। नगर क्षेत्र स्थित मदरसा दारुल इरफान बोदकरपुर जौनपुर में पल्स पोलियो जागरूकता अभियान के तहत बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई। साथ ही बच्चों द्वारा रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। रैली मोहल्ला बोदकरपुर से होते हुए रसूलाबाद, ईशापुर आदि चौराहे तक निकाली गयी। इस कार्यक्रम में मदरसा के प्रधानाचार्य मु० मुर्तजा हसन एवं समस्त स्टाफ मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जौनपुर सदर के डिप्टी सी0एम0 ओ0 नरेन्द्र सिंह के साथ सीमा गुप्ता (यूनिसेफ BMC) डा० आदित्यनाथ (UPHC) प्रभारी चिकित्साधिकारी अनुप द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर मदरसा के प्रधानाचार्य मु0 मुर्तजा हसन ने चिकित्सा टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर अल्ताफुर्रहमान, ज़काउल्लाह, शाहीन आरा, हाफिज नुरुलहुदा, अब्दुल्लाह, मो0 सरफराज, नाजिया खलीक, परवीन अंसारी, समीउल्लाह फलाही, सिबगतुल्लाह शीबू, मो0 अकबर, शमशाद अहमद, परवेज अहमद, अब्दुर्रहीम आदि उपस्थित रहे।






Post a Comment