Jaunpur News : ​प्रस्तावित कार्य योजनाओं की स्वीकृति को लेकर हुई बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 15वें वित्त आयोग एवं अवस्थापना विकास निधि के अंतर्गत प्राप्त धनराशि के सापेक्ष प्रस्तावित कार्य योजनाओं की स्वीकृति के संबंध में बैठक हुई। बैठक में स्थानीय निकाय द्वारा प्रस्तुत विभिन्न विकासात्मक प्रस्तावों पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने सभी प्रस्तावों की उपयोगिता, जनहित, गुणवत्ता तथा समयबद्ध क्रियान्वयन के बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देशित किया कि स्वीकृत होने वाली कार्य योजनाएं जनसामान्य को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाने वाली हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि 15वें वित्त आयोग एवं अवस्थापना विकास निधि के अंतर्गत प्राप्त धनराशि का उपयोग पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए। यह भी निर्देश दिया कि स्वीकृत कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराया जाए तथा कार्यों की नियमित समीक्षा की जाय। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य, मुंगराबादशाहपुर कपिलमुनि वैश्य, ख़ेतासराय वसीम अहमद, मड़ियाहूं रुखसाना कमाल, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم