Jaunpur News : ​युवक की पिटाई के मामले में चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

डा. प्रदीप दूबे @ सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के बसौली गांव में युवक की पिटाई के मामले में पुलिस ने चार आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। घटना बीते गुरुवार रात की है। पुरानी रंजिश को लेकर उक्त गांव निवासी रविशंकर यादव पुत्र राम बचन यादव को सुलतानपुर जनपद के करौंदी कला थाना क्षेत्र स्थित हाजीपुर निवासी शिवांग यादव एवं शिवांश यादव पुत्र शिवकुमार यादव, धीरू यादव पुत्र पूजन यादव तथा स्थानीय क्षेत्र स्थित पट्टीनरेन्द्रपुर निवासी आयुष सिंह पुत्र चुसनी सिंह ने मिलकर लाठी—डंडे से उसकी पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी दिये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सभी चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post