Jaunpur News : ​11 दिसम्बर तक सभी लोग अपना गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को करायें उपलब्ध: डीएम

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने निर्धारित समयावधि के भीतर समस्त कार्य पूर्ण कराने हेतु सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया। साथ ही वे स्वयं भी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा कर रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में विधानसभा क्षेत्रों में वार रूम की स्थापना कर व्यापक स्तर पर डिजिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। बीएलओ के सहयोग हेतु शिक्षकगण, पंचायत सहायक, लेखपाल भी लगाए गए हैं।
हेल्प डेस्क तथा कैंप लगाकर लोगों को गणना प्रपत्र भरने में सहयोग किया जा रहा है। माइक अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को 11 दिसंबर से पूर्व गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को देने अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्रपत्र भरने हेतु जागरूक किया जा रहा है। डिस्ट्रिक्ट कॉन्टैक्ट सेंटर की स्थापना की गई है। जिलाधिकारी ने सभी से अपील किया कि ईन्यूमरेशन अवधि 11 दिसंबर तक अपना गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को अवश्य दे दें अथवा ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता अवश्य सुनिश्चित करें।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post