Jaunpur News : ​मानवाधिकार दिवस पर निकाला गया कैंडल मार्च

विनोद कुमार @ केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बराई गांव में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आस्था महिला एवं बाल विकास संस्था अंतर्गत मेरी मुस्कान टीम द्वारा जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ सरपंच चंदा सिंह के द्वारा किया गया।इस दौरान राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की थीम 'मानवाधिकार, हमारी दैनिक आवश्यकताएं' पर चर्चा हुई। महिला सशक्तिकरण के बारे में चौकी प्रभारी संजय द्वारा लिंग समानता, बाल विवाह, बालश्रम और महिला हिंसा ग्रामीण स्तर पर होने वाले भेदभाव जैसे मुद्दों पर प्रकाश डाला। गोष्ठी में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और मानवाधिकारों की शपथ ली। महिलाओं, युवाओं और बच्चों की सक्रिय भागीदारी के साथ यह कार्यक्रम गांव स्तर पर कैंडिल मार्च के माध्यम से मानवाधिकारों की रक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। इस अवसर पर बीडीसी संध्या देवी, आशा आंगनवाड़ी शीला, मेरी मुस्कान प्रोग्राम मैनेजर बंदना व नाउपर ग्राम प्रधान संजू समेत आदि लोग मौजूद रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم