जौनपुर। भारत विकास परिषद जौनपुर शाखा द्वारा सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर बारीनाथ में "वन्दे मातरम्" की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रेरणादायी कार्यक्रम हुआ जहां विद्यालय के बालक–बालिकाओं ने योग प्रदर्शन तथा राष्ट्रीय गीत 'वन्दे मातरम्' का सामूहिक गायन प्रस्तुत किया जिसने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला बौद्धिक शिक्षा प्रमुख अविनाश गुप्ता ने कहा "वन्दे मातरम् केवल शब्द नहीं, यह हमारी धड़कन है। 150 वर्षों से यह नारा हमें जगाता है, जोड़ता है और देश के लिए जीना सिखाता है।" उन्होंने इस राष्ट्रगीत को माँ भारती को समर्पित, देशभक्ति एवं आध्यात्मिक चेतना से परिपूर्ण बताया। कार्यक्रम में विशिष्ट सानिध्य के रूप में हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अमित निगम, सेवा समर्पण संस्थान के जिलाध्यक्ष मानिक चंद्र सेठ, भारत विकास परिषद के जिला समन्वयक डा. प्रेम संतोषी की उपस्थिति रही।भारत विकास परिषद जौनपुर शाखा से शाखाध्यक्ष सतेन्द्र अग्रहरि, सचिव संतोष अग्रहरि, कोषाध्यक्ष गणेश साहू, निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष भृगुनाथ पाठक, गतिविधि संयोजक (सम्पर्क) अजय गुप्ता,(संस्कार) शरद साहू, (पर्यावरण) आशुतोष पाठक सहित ऋषि श्रीवास्तव, रामरतन सेठ, रवींद्र बैंकर, शिवकुमार सेठ, गोविंद जी, इंदु लाल यादव, अंशु जी, राजीव श्रीवास्तव, आनंद साहू, कृष्ण कुमार, दीपक केशरी, ध्रुव जायसवाल, शिवा वर्मा, डा. वी.पी. गुप्ता, विष्णु सेठ सहित अन्य सम्मानित सदस्यगण तथा विद्यालय परिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर पूर्व अध्यक्ष शिवकुमार ने सभी आगंतुकों, अतिथियों एवं विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।
Post a Comment