Jaunpur News : राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के धर्मापुर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

राजेश पाल @ धर्मापुर, जौनपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के धर्मापुर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ जहां विजय यादव को ब्लॉक अध्यक्ष धर्मापुर की जिम्मेदारी दी गयी। राजेश यादव ब्लॉक प्रभारी, रवि मौर्या ब्लाक उपाध्यक्ष, कमलेश यादव ब्लॉक संगठन प्रभारी, संतोष मिश्रा ब्लाक मीडिया प्रभारी, अमित यादव ब्लाक महासचिव, गौरव यादव ब्लाक सचिव, आशुतोष सिंह तहसील संगठन प्रभारी सदर, प्रितोस सिंह ब्लाक प्रवक्ता को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।
संगठन के प्रदेश सचिव एवं जिलाध्यक्ष विनय जायसवाल ने संगठन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आम जनमानस के बीच उपस्थित होकर उनकी समस्याओं का शासन एवं प्रशासन के माध्यम से निस्तारण करने पर विशेष बल दिया जाएगा और जिन लोगों के मुकदमे न्यायालय में चल रहे हैं, वह लोग आपस में बातचीत करके अपने मुकदमे का निस्तारण कर ले जिससे लोगों का एक—दूसरे के प्रति विश्वास भी बना रहेगा और जमीनी विवाद से सम्बन्धित समस्याएं भी समाप्त हो जायेंगी।
इस अवसर पर प्रदीप उपाध्याय, राज जायसवाल, मनीष सिंह, रोहित शर्मा, अनुपम राय, चंद्रेश जायसवाल, रवीश यादव, अखिलेश अग्रहरि मीडिया प्रभारी, अंकित मौर्य, गोरख सेठ, अनिल वर्मा, ओम प्रकाश जायसवाल, संदीप यादव, उज्जवल गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post