डा. प्रदीप दूबे @ सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर चेकपोस्ट के पास पुलिस ने सोशल मीडिया पर भगवान श्री राम के प्रति अपमानजनक और धमकी भरी टिप्पणियां पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि स्थानीय निवासी की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 196(1)(ए), 299, 302, 353(1)(सी) के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह के निर्देशन में चौकी प्रभारी प्रद्युम्न मणि त्रिपाठी ने हमराह हेड कांस्टेबल ओम तिवारी और कांस्टेबल विरेन्द्र चौहान के साथ पट्टीनरेन्द्रपुर निवासी दरोगा अहमद पुत्र रिजवान अहमद उर्फ रिज्जू को हिरासत में लिया।
आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से विवादित वीडियो और कमेंट्स शेयर किए थे जिसमें हिंदू धर्म के आराध्य भगवान श्रीराम को गालियां दी गईं। इससे वर्ग विशेष की भावनाएं आहत हुईं और जनमानस में व्यापक रोष फैल गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया है। विदित है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
Post a Comment