Jaunpur News : ​अमन सेवा ट्रस्ट बड़ागांव ने लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र अन्तर्गत बड़ागांव में अमन सेवा ट्रस्ट द्वारा अली कौसर की स्मृति में नि:शुल्क चिकित्सकीय परीक्षण व जांच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 150 से ज्यादा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत दवा उपलब्ध कराया गया। ग्रामीणों, चिकित्सकों, मरीजों का आभार ट्रस्ट संयोजक एडवोकेट अली अरशद ने व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता जेड के फैजान और विशिष्ट अतिथि ईडेन पब्लिक स्कूल प्रबंधक परवेज आलम भुट्टो ने फीता काटकर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डा. एके सिंह, डा. ज्ञानचन्द्र चित्रवंशी, डा. जावेद अहमद, डा. रितेश, डा. तैयबा, डा. अल्ताफ अहमद, डा. हामिद रहमान, डा. फहमीदा सहित तमाम चिकित्सकों ने जांच परिक्षण के उपरांत दवा उपलब्ध कराया। इस दौरान विशेष रुप से एडवोकेट मिर्जा हैदर बेग, पूर्व प्रधान मोहम्मद अजहर, मो. इकराम, अदनान, अली रजा, आदिल रजा, मिर्जा नकी वेग, मिर्जा अली आदि मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post