Jaunpur News : ​डा. अंजना को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने महिला विंग का बनाया राष्ट्रीय महासचिव

जौनपुर। डॉ अंजना सिंह को श्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला विंग राष्ट्रीय महासचिव बनायया गया जिसकी जानकारी होने पर बधाइयों का ताँता लग गया। ज्ञातव्य हो कि महासभा के पदाधिकारियों की आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि क्षत्रिय समाज के उत्थान की दिशा में किये गये सराहनीय कार्य एवं क्षमता को देखते हुए राष्ट्रीय महासचिव (महिला विंग) की जिम्मेदारी सौपी गयी। डा. अंजना को राष्ट्रीय महासचिव बनाये जाने की जानकारी होते ही जनपद सहित प्रदेश के कोने—कोने में ख़ुशी की लहर छा गयी। सभी लोगों ने बधाई दी है। वहीं डॉ अंजना ने क्षत्रिय महासभा को धन्यवाद दिया। साथ ही रानी जया सिंह जूदेव (छत्तीसगढ़) के प्रति आभार व्यक्त किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post