Jaunpur News : ​कायस्थ समाज ने शरद चन्द्र को दी श्रद्धांजलि

जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 2150 द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष शरद चन्द्र श्रीवास्तव के निधन पर श्रद्धांजलि सभा किया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव एवं संचालन राष्ट्रीय महासचिव पंकज श्रीवास्तव ने किया। उक्त अवसर पर आये लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि जहां वक्ताओं ने शरद जी के असाधारण जीवन एवं उनके व्यक्तित्व के बारे में बताया। साथ ही कहा कि वह कितने समाज के लिए सक्रिय थे। उनके बारे में जितना भी बताया जाय, वह कम है। वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं बूथ अध्यक्ष भी थे।
शोकसभा में आनन्द मोहन श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, इंद्रसेन श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, नीलमणि श्रीवास्तव, इं. अमित श्रीवास्तव, डॉ रवि प्रकाश श्रीवास्तव, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, एससी लाल श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, डॉ प्रमोद श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव दादा, धीरज श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, जेपी श्रीवास्तव, भाजपा नेता सतीश त्यागी, सीमा तिवारी, रीता पटेल, संदीप तिवारी, राजेंद्र मौर्य, सभासद संदीप जायसवाल, आलोक श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, बृजेंद्र खरे, सत्य प्रकाश विकास, आलोक रंजन, ज्ञानचंद, सुनील अस्थाना, संजय अस्थाना पत्रकार, दयाशंकर निगम, श्याम रतन, आलोक श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, तूलिका श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव, प्रतिमा श्रीवास्तव, कुमुद श्रीवास्तव, रश्मि श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। अन्त में सभी लोगों ने पुण्य आत्मा की शांति के लिये 2 मिनट का मौन रखा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post