Jaunpur News : ​गद्दोपुर पीएचसी में अधीक्षक ने खुद मरीजों का किया इलाज

महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में रविवार को जांच अधिकारी डीएचओ जय प्रकाश यादव ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) गद्दोपुर में अधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रसाद खुद मरीजों का इलाज करते मिले। चारों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 80 मरीजों का उपचार किया गया। डीएचओ जय प्रकाश यादव ने विशेष रूप से गद्दोपुर पीएचसी का निरीक्षण किया। यहां अधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रसाद मरीजों को चिकित्सा सेवा प्रदान कर रहे थे। रजिस्टर के अनुसार, इस केंद्र पर 30 मरीजों का पंजीकरण किया गया था। निरीक्षण के दौरान, डीएचओ ने अस्पताल में साफ-सफाई, दवा स्टोर और लैब की व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने अस्पताल की समग्र व्यवस्थाओं और स्वच्छता मानकों का जायजा लिया। इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजाबाजार में डॉ. सुशांत मिश्रा, लोहिंदा में डॉ. केके यादव और पूरालाल में डॉ. अवनीश कुमार मरीजों की जांच करते पाए गए। चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि मेले में वायरल बुखार, शुगर, खांसी, अस्थमा, इस्नोफिलिया और सर्दी के मरीजों की संख्या अधिक रही। सांस, टाइफाइड और सर्वाइकल के मरीज भी देखे गए। मरीजों के उपचार मेले के बाद, जांच अधिकारी ने पल्स पोलियो अभियान की भी जांच की।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم