संजय शुक्ला @ जौनपुर। नगर के मोहल्ला उर्दू बाजार में स्थित एएम सनबीन के मैनेजर तहसीन अब्बास सोनी, रिटायर्ड बैंक प्रबंधक शकील अहमद की बड़ी बहन और डा. शमीम हैदर मरहूम रिटायर्ड डीन बी.एच.यू की पत्नी अकीला हैदर की मजलिसे चेहलुम का आयोजन इमामबाड़ा दलेल खां में हुआ। महताब हुसैन ने सोजख्वानी और पेशख्वानी पासबा इलाहाबादी व वहदत जौनपुरी ने किया। मजलिस को दिल्ली के बाबुल इल्म ओखला दिल्ली से आए पेश इमाम मौलाना सैय्यद तसदीक़ हुसैन ने खेताब किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि तालीम हासिल करके अहलेबैत अ0 स0 के मिशन को कामयाब बनायें। अकादमिक एजुकेशन वक्त की जरुरत है। करबला के शहीदों को याद करते हुए उनकी कुरबानी याद दिलाते हुए ऐसा मसाएब पढ़ा कि लोगों की आंखें इश्क बार हो गईं। बाद खत्म मजलिस अन्जुमन कौसरिया रिजवी खान रजिस्टर्ड ने नौहाख्वानी और मातम किया।इसी तरह सैय्यद जावेद हैदर जैदी, सैय्यद परवेज जैदी और खुरशीद जैदी की माता सैय्यद असलम नकवी की सास रिटायर्ड टीचर गवरन्मेन्ट कालेज सैय्यदा अकमली बेगम जैदी मरहूमा की मजलिसे चेहलुम हुसैनिया लाइन बाजार क्षेत्र स्थित कजगांंव में हुई जिसे वरिष्ठ शिया धर्मगुरू और इस्लामी स्कालर मौलाना सैय्यद एहतेशाम अब्बास जैदी ने मां की इन्सानी समाज में क्या अहमियत है, उस पर रोशनी डाला। सैय्यद अज़ीम नकवी ने कुरानख्वानी की। सैय्यद समर ज़ैदी कचगांवी ने सोजख्वानी की। सैय्यद मोहम्मद अहसन जुलकदर ने मरसियाख्वानी की। दोनों इसाले सवाब की मजलिस में मोमनीन ने शिरकत करके सोगवार खानदान वालों को ताजीयत पेश किया।
इस अवसर पर नसीम हैदर एडवोकेट, हसनैन आगा, दानियाल, मौलाना सै. मो. दानिश, मौलाना शाने आलम, दावर नवाज़,
असकरी मकसूद, आबिस नवाज़, प्रिंस, मोहम्मद, एएम डेजी, नासिर रजा, सै. कैसर हुसैन शिबली आज़मगढ, शकील अहमद एडवोकेट, तालिब रज़ा, हाशिम खां, शादाब हैदर, मीर बेलाल जानी, अबूसमामा मोती, सरफराज अन्सारी, सेराज दारोग़ा, नजमुल हसन, सै. ताबिश हुसैन, सै. आरिज़ हुसैन, वाराणसी से आये मुश्तबा जाफरी चिट्ट्, मिन्टू, तौहीद खान, सैय्यद शारिब, इन्कम टैक्स इंस्पेक्टर राजेश कुमार, दिलशाद हुसैन, इन्तेजा़र हुसैन, अरविन्द कुमार, श्रवण जायसवाल, शबीह अब्बास, अली एरान, मुस्तफा शमशी आदि मौजूद रहे। मजलिस में आये लोगों के प्रति आभार तहसीन अब्बास ने जताया।
إرسال تعليق