Jaunpur News : रतनुपुर गांव में मानवाधिकार दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रतनुपुर गांव में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर महिला संगठन, किशोरी एवं युवा संगठन के संयुक्त नेतृत्व व जन विकास समिति के सहयोग से संगोष्ठी और मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय, महिलाओं, किशोरियों, युवाओं और आम नागरिकों को मानवाधिकार, समानता, गरिमा और न्याय के मूल सिद्धांतों के प्रति जागरूक करना था इथानागद्दी चौकी प्रभारी मोहम्मद सलीम, संजय कुमार सिंह, अनुपमा सिंह, आशा, रामविलास यादव, अनिल कुमार सिंह, जितेन्द्र व नींबूलाल के द्वारा महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण नियम-कानून, अपराध से बचाव के तरीके तथा विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं मौजूद वक्ताओं ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा सार्वभौमिक मानवाधिकार घोषणा-पत्र अपनाया गया था, जिसके बाद प्रत्येक वर्ष यह दिन मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है। मानवाधिकार केवल कानूनों में लिखे शब्द नहीं, बल्कि दैनिक जीवन की अनिवार्य जिम्मेदारियाँ हैं। कार्यक्रम में दर्जनों महिलाओं, किशोरियों और युवाओं ने सक्रिय भागीदारी की और मानवाधिकार संरक्षण पर अपने विचार रखते हुए कहा कि जागरूकता बढ़ने से घरेलू हिंसा रोकने और बेटियों की शिक्षा को प्रोत्साहन देने की दिशा में सकारात्मक बदलाव आया है। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बेहड़ा, बंमबावन, थानागद्दी, बासबारी, सोहनी, भीतरी, उमरवार, गुलरा, देवराई, भैंसा, घुड़दौड़, गोबरा और बरईछ सहित विभिन्न क्षेत्रों से महिलाओं, किशोरियों तथा जन विकास समिति की सदस्य दीपमाला, सरिता और ज्योति ने भाग लिया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post