जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में राजनैतिक दल के जिलाध्यक्ष/प्रतिनिधिगण के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अंतर्गत जिन बूथों पर शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण हो गया है, उन बूथों पर 12 दिसंबर 2025 को बीएलए के साथ बीएलओ की बैठक की जाएगी। इसके साथ ही उसमें तीन प्रारूप पर सूचनाओं तैयार की जाएगी। बीएलओ द्वारा बीएलए के साथ बैठक के दौरान एब्सेंट, शिफ्टेड, डेथ (एएसडी) की सूची भी उपलब्ध कराई जाएगी और कार्यवृत्ति तैयार किया जाएगा, जिसे बीएलओ एप के माध्यम से अपलोड किया जाएगा। उन्होंने सभी ईआरओ को निर्देशित किया कि बैठक हुई है या नहीं, अवश्य सुनिश्चित कर लें। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षक/स्नातक नामावली पुनरीक्षण के अंतर्गत 02 दिसंबर 2025 से 16 दिसंबर 2025 के मध्य दावा और आपत्तियां ली जा रही हैं, जिन पात्र मतदाताओं का नाम सूची में नहीं है, वह नया दावा प्रारूप 18 व 19 पर दे सकते हैं। साथ ही साथ आलेख्य प्रकाशन पर 16 दिसंबर 2025 तक अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। सभी राजनैतिक दल के जिलाध्यक्ष/प्रतिनिधिगण को आवेदन प्रपत्र 18 व 19 भी उपलब्ध कराया गया और उन्हें अवगत कराया गया कि अपने-अपने ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी, जो पदाभीहित अधिकारी हैं उनको उपलब्ध करा सकते हैं। इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह, सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, बीएसपी से चंद्रेज भारती, बीजेपी से स्कंद कुमार पटेल, यादवेंद्र मिश्रा, रविंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, प्रतिनिधि सांसद सदर मनोज कुमार मौर्य सहित अन्य सम्मानित प्रतिनिधिगण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Jaunpur News : जहां SIR का काम पूरा, वहां बीएलए के साथ होगी बीएलओ की होगी बैठक
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment