राजेश पाल @ धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नयनसंड गांव में पुरानी रंजिश को लेकर घर के बाड़े में आग लगाने के आरोप में पुलिस ने तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
बता दें कि नयनसंड गांव के ओम प्रकाश राय ने थाने पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि गांव के ही सत्य प्रकाश राय, सुरेंद्र राय से उसका पुरानी रंजिश चल रही है। आरोप है कि बीते 4 दिसंबर को सत्य प्रकाश, सुरेंद्र अपने परिवार के कई अन्य सदस्यों के साथ मिलकर उसके घर के बाड़े में आग लगा दी जिससे बाड़े में रखा काफी कीमती सामान भी जलकर खाक हो गया। सूचना पर डायल 112 पुलिस भी पहुचकर जांच पड़ताल की थी।थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि ओम प्रकाश राय द्वारा दी गई तहरीर पर नयनसंड गांव के सुरेंद्र राय, सत्य प्रकाश राय, जितेंद्र राय, मनीष, अमृत प्रकाश, चंद्र प्रकाश राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
إرسال تعليق