भदोही। नगर के बाईपास पर स्थित रामरायपुर में अरुणोदय परिवार की नई शाखा अरुणोदय सर्जिकल एण्ड ट्रॉमा सेण्टर का खुला जिसका उद्घाटन शक्तेसगढ़ चुनार आश्रम के पूज्य सन्त अड़गड़ानन्द जी महाराज के परम शिष्य नारद जी महाराज ने किया। सेण्टर की एक शाखा पहले से ही जौनपुर नगर के कलीचाबाद में स्थित है। अस्पताल के संचालक डॉ. अरुण सिंह जनरल सर्जरी ने पत्र प्रतिनिधि को बताया कि हॉस्पिटल अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इमरजेंसी, आईसीयू, पैथोलॉजी, जनरल वार्ड, प्राइवेट वार्ड, शुद्ध पेयजल की उत्तम व्यवस्था, दैनिक उपयोग हेतु स्वच्छ शौचालय आदि का पूरा ध्यान रखा गया है। सामान्य चिकित्सा व्यवस्था से लेकर उच्च तकनीकी से अनुभवी डॉक्टर अपनी सेवाएं हॉस्पिटल में देंगे। डॉ सिंह ने बताया कि शीघ्र ही प्रधानमंत्री की योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान योजना के कार्डधारकों के भी नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की जाएगी। अन्य बीमा कार्डधारक भी इसका लाभ उठा सकेंगे। उद्घाटन पर जौनपुर, भदोही सहित अगल-बगल के जिलों के अनेक दिग्गज दिखायी पड़े। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेश सिंह, मड़ियाहूं विधायक डॉ. आरके पटेल, कांग्रेस नेता अधिवक्ता राजवीर सिंह, पत्रकार तरुण शुक्ल, भान प्रकाश मिश्र, भरत दुबे धौरहरा, गुलाब दुबे राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवसेना, छोटू सिंह, विपिन सिंह, प्रमोद दुबे, पूर्व भाजपा अध्यक्ष राम विलास पाल, राहुल सिंह, दिनेश पांडेय प्रधान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Bhadohi News : अरूणोदय क्लीनिक की नयी शाखा का हुआ भव्य उद्घाटन
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق