Jaunpur News : बारिश में गिरे पेड़ से रामनगर–भगासा मार्ग घण्टों बाधित, टीनशेड क्षतिग्रस्त

सुइथाकला, जौनपुर। मोन्था साइक्लोन के प्रभाव से हो रही लगातार बारिश ने क्षेत्र में जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। शनिवार सुबह करीमपुर विंद गांव के पास रामनगर–भगासा मार्ग पर एक विशाल महुआ का पेड़ टूटकर गिर गया जिससे मार्ग घंटों तक बाधित रहा। गांव निवासी राजनाथ उपाध्याय के घर के समीप यह पेड़ गिरने से आवाजाही पूरी तरह रुक गई। इसी दौरान उनके मकान का टीन शेड भी क्षतिग्रस्त हो गया। सौभाग्य से हादसे के समय वहां कोई मौजूद नहीं था जिससे जनहानि टल गई। सूचना मिलने पर वन विभाग के दरोगा तेज बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पेड़ की कटाई कर मार्ग को खुलवाया। मार्ग बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस लिया।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم