Jaunpur News : ​पुरानी रंजिश में पिता–पुत्र को किया गया लहूलुहान, मुकदमा दर्ज

चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बहोरनपुर गांव में बुधवार की देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से हमला कर पिता और पुत्र को गंभीर रुप से घायल कर दिया। अचानक हुए हमले से गांव में अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीबीगंज चौकी क्षेत्र के बहोरनपुर गांव निवासी हरि प्रकाश दूबे (50) व उनके पुत्र कमलेश दूबे (24) को गांव के ही कुछ लोगों ने घेरकर पीटना शुरु कर दिया। दोनों गंभीर रुप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। शोर-शराबा सुनकर पहुंचे परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुटी हुई है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم