Jaunpur News : ​आधी रात को मौत का ताण्डव, दो लोगों की अकाल मृत्यु

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर महरुपुर गांव के पास मंगलवार की रात लगभग 12 बजे एक डीसीएम डिवाइडर तोड़ते हुए विपरीत दिशा से आ रही ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में डीसीएम चालक तथा ट्रक के खलासी की मौत हो गई। हादसे के चलते वाराणसी-जौनपुर मार्ग पर जाम लग गया।
बताते हैं कि वाराणसी से सामान लाद कर डीसीएम चालक 36 वर्षीय रामअचल पुत्र गोविंद निवासी मकूनपुर थाना लंभुवा जनपद सुल्तानपुर लखनऊ की तरफ जा रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि संभवत: नींद आ जाने से वह डिवाइडर तोड़ते हुए वाराणसी जाने वाले लेन पर आ गया जहां पर सामने से एक ट्रक आ रही थी। डीसीएम तेज रफ्तार में जाकर ट्रक से टकरा गयी। डीसीएम चालक रामअचल की मौके पर ही मौत हो गई। उधर सामने से डीसीएम आता देखकर ट्रक का खलासी जहूर अहमद मलिक निवासी जम्मू चलती ट्रक से कूद गया जिसके चलते उसकी भी मौत हो गई। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों शव को जिला अस्पताल भिजवाया। रास्ते को डायवर्ट करवाकर जाम हटवाया। उसके बाद दोनो वाहनों को हाइवे के किनारे करवाया। तब जाकर आवागमन सुचारू हुआ।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم