Jaunpur News : ​संगम में स्नानार्थियों का उमड़ा सैलाब, किया दर्शन पूजन

जफराबाद, जौनपुर। सिरकोनी के राजेपुर में आदि गंगा गोमती तथा सई नदी के संगम में स्नानार्थियों का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों लोगों ने भोर से ही संगम में स्नान करके रामेश्वरम महादेव को जल चढ़ाया तथा पूजन अर्चन किया। पौराणिक काल से इस संगम का विशेष महत्व है। यहां पर जनपद ही नहीं गैर जनपदों के लोग भी संगम स्नान का पुण्य प्राप्त करने को आते हैं। आसपास के गांवों में एक दिन पहले से ही रिश्तेदार आ जाते हैं। इस मेले का रेवड़ा काफी प्रसिद्ध है।
मेले में आये श्रद्धालुओं के अलावा क्षेत्र के हर घर में इसको खरीदा जाता है। यह रेवड़ा विदेश तक भेजा जाता है। मेले में स्नान, दर्शन पूजन के बाद लोग मेले का आनंद उठाये। पुरुषों ने पुराने मित्रों से मुलाकात कर हालचाल जाना तथा रेवड़ा खरीदा तो वृद्ध महिलाओं ने गृहस्थी का सामान खरीदा। अन्य महिलाओं व युवतियों ने मेले के झूले का आनंद उठाया। सौंदर्य प्रसाधन खरीदे। बच्चों ने खिलौने खरीदा तथा मिठाई खायी। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी जलालपुर गजानन्द चौबे लगातार चक्रमण करते रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post