Jaunpur News : ​आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन

मडियाहूं, जौनपुर। मछ्लीशहर भाजपा युवा मोर्चा की ओर से बेलवा अंबरपुर स्थित मालती सिंह पीजी कॉलेज में मंगलवार को आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मलेन में मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व प्रदेश मंत्री विद्यासागर सोनकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा है 2047 में विकसित राष्ट्र हो जाएगा उस दिशा में यह भी जरूरी है कि जो हमारे गृह उद्योग एमएसपी जो हमारी पुरानी पहचान है उसको आगे लेकर चलेंगे तो विदेशी सामान पर हम निर्भर नहीं होंगे और युवाओं की भागदारी के माध्यम से अर्थव्यवस्था को प्रथम नंबर पर लाया है। आत्मनिर्भर भारत अभियान के माध्यम से युवा पीढ़ी के बीच जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है। श्री सोनकर ने कहा कि बिहार चुनाव में एनडीए की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मयंक जायसवाल क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, ब्रह्मदेव मिश्रा, अर्चना शुक्ला, दारा सिंह, विनोद जायसवाल, पंकज पाठक, राजेश सिंह, शेरबहादुर मौर्य आदि मौजूद रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم